कन्नौज: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के लड़ैता गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने से उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव में होली पर लोग जश्न …

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के लड़ैता गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने से उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गांव में होली पर लोग जश्न मना रहे थे। होली के रंग में भंग हो गया, जब कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर गालीगलौज करते हुए बवाल शुरू कर दिया। लोग कुछ समझ पाते, तब तक हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इससे भगदड़ मच गई। इस बीच हमलावरों ने गांव के खुशीराम (35) पुत्र श्रीकृष्ण के गोली मार दी। गोली उसके कंधे के पास लगी। गोली लगते ही वह वहीं गिरकर तड़पने लगा।

परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। उधर गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इसके बाद अस्पताल जाकर पीड़ितों से मामले की जानकारी ली।

इस मामले में मृतक की पत्नी नीरा ने ग्राम प्रधान पवन यादव, उसके भाई रिंकू, चाचा फूल सिंह व चचेरे भाई शिवपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बारे में कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें; मुरादाबाद: BJP ने सत्यपाल सिंह सैनी को बनाया MLC प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ताजा समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन