कन्नौज: शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 16 लाख का हुआ नुकसान

कन्नौज: शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 16 लाख का हुआ नुकसान

कन्नौज। तिर्वा में शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में आग लग गई। जिसमें दुकान में रखी नकदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। कस्बे के अन्नपूर्णा नगर निवासी रवि सक्सेना के बेटे चंदन सक्सेना व …

कन्नौज। तिर्वा में शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में आग लग गई। जिसमें दुकान में रखी नकदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

कस्बे के अन्नपूर्णा नगर निवासी रवि सक्सेना के बेटे चंदन सक्सेना व आंनद कुमार ने मिलकर जवाहर नगर में रजबहा रोड पर रूद्र काम्प्लेक्स में जनरल स्टोर की दुकान खोली थी। दुकान में करीब 16 लाख से अधिक का सामान भरा था। बुधवार रात 11.30 बजे दुकान बंदकर दोनों भाई घर चले गए थे। इसके बाद लगभग 12 बजे दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने मोबाइल पर दुकानदार को जानकारी दी।

आनंद व चंदन ने दुकान पर पहुंच कर देखा तो आग की लपटे जोरों से निकल रही थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद दुकान में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

करीब डेढ़ लाख की नगदी गोलक में रखी

दुकानदार ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की नगदी गोलक में रखी थी। कुछ सामान का भुगतान थोक दुकानदारों को करना था। दुकान में 16 लाख से ज्यादा का सामान था। गुरुवार सुबह घटना को देखने के लिए दुकान पर  नगर के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। नुकसान की भरपाई करने के लिए पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे को लेकर गुहार लगाई। एसडीओ विद्युत कुलदीप राजपूत ने बताया कि मुआवजे को लेकर प्रयास किया जाएगा, लेकिन इन हालातों में मुआवजा मुश्किल है। एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़ितों की मदद की जाएगी। नियमानुसार पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

पढ़ें-हवाई यात्रा करने से पहले रखें डाइट का खास ख्याल, भूल कर भी न खाएं यह चीजें