जेएनयू ने की बड़ी घोषणा,अब पीजी कोर्सेस में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन

जेएनयू ने की बड़ी घोषणा,अब पीजी कोर्सेस में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। इस एकेडमिक सेशन से ये नियम लागू हो जाएगा। यानी कि अब जेएनयू के यूजी ही नहीं पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी कैंडिडेट्स को …

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। इस एकेडमिक सेशन से ये नियम लागू हो जाएगा। यानी कि अब जेएनयू के यूजी ही नहीं पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी कैंडिडेट्स को सीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी। बता दें एनटीए द्वारा यूजी और पीजी के लिए अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स एग्जाम पास करके अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। बता दें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस और डिप्लोमा इन प्रोफिशियेंसी प्रोग्राम्स में एडमिशन सीयूईटी 2022 के आधार पर होगा। इस एकेडमिक सेशन से ही ये नियम लागू हो जाएगा। इस बारे में यूनिवर्सिटी ने नोटिस में कहा है कि, ‘प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी -2022 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। पात्रता मानदंड और पीजी और एडीओपी कार्यक्रमों (शैक्षणिक सत्र 2022-23) से संबंधित अन्य विवरण जेएनयू ई-प्रोस्पेक्टस में उल्लिखित हैं। ई -प्रोस्पेक्टस jnu.ac.in पर उपलब्ध है।’

बता दें कि यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने हाल ही में पीजी परीक्षा के लिए सीयूईटी की घोषणा की है। उन्होंने जिस दिन घोषणा की उसी दिन से सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं इस बारे में यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि, एनटीए 42 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और दूसरी इस परीक्षा को मान्यता देने वाली यूनिवर्सिटी के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। सीयूईटी के द्वारा देश भर के छात्रों को सभी यूनिवर्सिटी में मात्र एक परीक्षा के माध्यम से पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- एमबीबीएस के 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने नीट को टालने के लिए एनटीए को लिखा पत्र