आईटीबीपी करेगी ड्यूटी पर रहते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित

आईटीबीपी करेगी ड्यूटी पर रहते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित

नई दिल्ली।  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को 300 से अधिक स्मार्टफोन वितरित करेगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी। लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां 12 ‘वीर नारियों’ को सम्मानित किया गया और फोन …

नई दिल्ली।  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को 300 से अधिक स्मार्टफोन वितरित करेगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी। लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां 12 ‘वीर नारियों’ को सम्मानित किया गया और फोन सौंपे गए।

आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा की पत्नी रितु अरोड़ा ने कहा कि सैनिकों की पत्नी, मां या परिवार के सदस्य बल की ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली में अपनी शिकायतें भेजने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाएगा।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि शनिवार का कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किए जा रहे समारोहों का हिस्सा था। उन्होंने कहा, ”बल का सैनिक पत्नी कल्याण संघ उन कर्मियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है जो ड्यूटी पर रहते हुए शहीद हो गए। ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे सैनिकों के परिजनों को 300 से अधिक नए स्मार्टफोन वितरित किये जाएंगे।

ये भी  पढ़ें-

झारखंड के लातेहार में 795 किलोग्राम गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार

‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष