ईरान नें विरोध प्रदर्शन दौरान इराक में किए ड्रोन हमले, कुर्दिश अधिकारियों ने दी जानकारी

ईरान नें विरोध प्रदर्शन दौरान इराक में किए ड्रोन हमले, कुर्दिश अधिकारियों ने दी जानकारी

कोया (इराक)। ईरान ने बुधवार को उत्तरी ईरान स्थित विरोधी ईरानी कुर्दिश गुट के ठिकानों पर बुधवार को नए सिरे से ड्रोन हमलों की शुरुआत की। ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कुर्दिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (केडीपीआई) के सदस्य …

कोया (इराक)। ईरान ने बुधवार को उत्तरी ईरान स्थित विरोधी ईरानी कुर्दिश गुट के ठिकानों पर बुधवार को नए सिरे से ड्रोन हमलों की शुरुआत की। ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कुर्दिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (केडीपीआई) के सदस्य सोरान नूरी ने बताया कि ईरान द्वारा बुधवार तड़के हमले किए गए जो इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में केंद्रित थे।

गौरतलब है कि केडीपीआई ईरान में वाम सशस्त्र विरोधी गुट है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी और अन्य प्रसारकों ने बताया कि देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उत्तरी ईराक में अलगाववादी समूह के कुछ ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया। कुर्दिश टेलीविजन नेटवर्क रुदाव ने स्थानीय डॉक्टर के हवाले से बताया कि ईरान के हमले में दो लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य घायल हुए हैं।

नूरी ने बताया कि ईरानी ड्रोन ने कोया के आसपास स्थित सैन्य शिविर, घरों, कार्यालयों और अन्य इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा हमले अब भी जारी हैं। एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार के देखा कि हमले के बाद कोया के आसपास एंबुलेंस की आवाजाही देखी गई। गौरतलब है कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार और सोमवार को भी कुर्दिश ठिकानों पर तोपों और ड्रोन से हमला किया था।

ये भी पढ़ें:- वॉल स्ट्रीट कंपनियों पर लगा 1.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार