बरेली: रोटरी क्लब की मेधावी छात्राओं लिए पहल, पढ़ाई की सुविधा के लिए देगा साइकिल
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब की ओर से मेधावी छात्राओं के लिए कन्या श्री योजना शुरू की गई है। इस कड़ी में गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम के तहत क्लब की ओर से इन छात्राओं को डिस्ट्रिक्ट 3110 ( बरेली, आगरा, कानपुर, कुमायूं, नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, उन्नाव, मथुरा, झांसी, कासगंज, अलीगढ़, बदायूं) …
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब की ओर से मेधावी छात्राओं के लिए कन्या श्री योजना शुरू की गई है। इस कड़ी में गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम के तहत क्लब की ओर से इन छात्राओं को डिस्ट्रिक्ट 3110 ( बरेली, आगरा, कानपुर, कुमायूं, नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, उन्नाव, मथुरा, झांसी, कासगंज, अलीगढ़, बदायूं) में साइकिल वितरण कार्यक्रम एक जुलाई को बरेली के विद्या भवन में किया जाना है।
रोटरी क्लब की यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। रोटरी क्लब इससे पहले भी गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के लिए हैप्पी स्कूल, प्राथमिक जूनियर स्कूलों में मॉडल शौचालय निर्माण, वाश हैंड स्टेशन, सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाने जैसे प्रोग्राम चला चुका है। इसी कड़ी में क्लास 9 से 11 तक की छात्राओं को, जो स्कूल से 2-3 किलोमीटर दूर रहती हैं, रोटरी क्लब साइकिल वितरित करेगा। बरेली में साइकिल वितरण कार्यक्रम विद्या भवन में किया जाएगा। काशीपुर के रोटरी गवर्नर पवन अग्रवाल ने 2100 साइकिल दान देने का निर्णय लिया है।
इस बारे में रोटरी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए रोटेरियन किशोर कटरु ने बताया कि किसी भी समाज का निर्माण स्त्री शिक्षा के बिना संभव नहीं है। रोटरी क्लब ने इस दिशा में हमेशा ही आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। फिर चाहे वह खेल मैदान का निर्माण हो या फिर कम्प्यूटर व साइंस लैब बनाना। वर्तमान शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक जुलाई को बेटियों को साइकिल देकर की जाएगी। 2500 कन्याओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। पात्र कन्याओं का चयन राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त और विद्या भारती स्कूलों से सूची लेकर किया गया है। बरेली में 209 कन्याओं को साइकिल वितरित की जाएगी।
पहली बार इतना बड़ा दान
रोटेरियन किशोर कटरू ने बताया कि जनसेवा के लिए इतना बड़ा दान शैक्षिक सत्र के पहले दिन पहली बार हो रहा है। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3110 में साइकिल वितरण कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा।
6 से 17 साल में 3.22 करोड़ बच्चे छोड़ते हैं पढ़ाई
रोटेरियन आलोक प्रकाश के अनुसार भारत में क्लास 6 से 8 के बीच 90.9 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं जबकि क्लास 9 से 10 में 79.3% व 11से 12 के बीच 56.5% बच्चे पढ़ाई संसाधनों के अभाव में छोड़ देते हैं। घरेलू सर्वे के अनुसार साल 2017-18 में 6 से 17 साल की उम्र में 3.22 करोड़ छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी। रोटरी क्लब ने इस बात पर चिंता जताई। इसी कड़ी में कन्या श्री योजना शुरू की।
यह भी पढ़ें- बरेली: पत्नी पर तेजाब डालने वाला पति गिरफ्तार