न्यूयार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की निंदा, अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया सवाल

न्यूयार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की निंदा, अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया सवाल

न्यूयार्क। भारत के वाणिज्य दूतावास ने यहां एक हिंदू मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की शुक्रवार को निंदा की। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह विषय अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष भी उठाया है ताकि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके। संभवत: एक घृणा अपराध के तहत, इस …

न्यूयार्क। भारत के वाणिज्य दूतावास ने यहां एक हिंदू मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की शुक्रवार को निंदा की। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह विषय अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष भी उठाया है ताकि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके। संभवत: एक घृणा अपराध के तहत, इस महीने की शुरूआत में क्वींस स्थित हिंदू मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद अज्ञात लोगों ने एक हथौड़े से उसे तोड़ दिया है।

वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि क्वींस, न्यूयार्क में एक मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की यह सख्त निंदा करता है। हमने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया है और गहन जांच की मांग की है ताकि इस तरह के घिनौने कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके।

सीबीएसन्यूज डॉट कॉम की खबर के अनुसार, निगरानी कैमरों की फुटेज में यह देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मंगलवार को गांधी की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ रहा है। इसके कुछ मिनट बाद, छह लोगों के एक समूह ने धावा बोला और वहां से भागने से पहले प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ दिया। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, न्यूयार्क पुलिस विभाग दोनों घटनाओं की जांच संभावित घृणा अपराध के तौर पर कर रही है।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: मेडिकल की छात्रा के यौन उत्पीड़न में शामिल मुख्य आरोपी की वकीलों ने की पिटाई