IND vs SA 3rd ODI : तीसरे वनडे में भारत की पहले बॉलिंग, फिर बदला दक्षिण अफ्रीका का कप्तान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs SA 3rd ODI : तीसरे वनडे में भारत की पहले बॉलिंग, फिर बदला दक्षिण अफ्रीका का कप्तान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज (11 अक्टूबर) में खेला जाना है। तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है। अगर सीरीज की बात करें तो तीन मैच की सीरीज अभी 1-1 की …

नई दिल्ली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज (11 अक्टूबर) में खेला जाना है। तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है। अगर सीरीज की बात करें तो तीन मैच की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। साउथ अफ्रीका ने पहला वनडे नौ रनों से जीता, जबकि भारत ने दूसरा वनडे सात विकेट से। कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में ऐसे में टीम इंडिया की नज़र अब सीरीज फतेह पर होगी।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे हैं, वह इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीसरे कप्तान हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, जानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येनसन, एंडलाइल फेलकुवायो, बॉर्न फॉरटूइन, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया।

भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आनेश खान।

टॉस का नया समय
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे का नया समय आ गया है। अब दोपहर 1.45 बजे टॉस होगा, जबकि दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा।

गीले मैदान की वजह से टॉस में देरी
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे वनडे के टॉस में देरी हो गई है। पहले दोपहर 1 बजे टॉस होना था, लेकिन अब गीला मैदान होने की वजह से इसमें देरी हुई है। अब दोपहर 1.30 बजे अंपायर्स मैदान का जायजा लेंगे।