T20 World Cup 2022 : अपशब्दों का उपयोग करने पर फंस गए कप्तान एरोन फिंच, अब वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा!

T20 World Cup 2022 : अपशब्दों का उपयोग करने पर फंस गए कप्तान एरोन फिंच, अब वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा!

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच टी20 विश्व कप शुरू होने से कुछ दिन पहले स्टंप माइक्रोफोन के कारण विवादों में फंस गए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें स्पष्ट सुनाई देने वाले अपशब्दों के लिए फटकार लगाई है। यह घटना ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के रविवार को खेले गए पहले …

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच टी20 विश्व कप शुरू होने से कुछ दिन पहले स्टंप माइक्रोफोन के कारण विवादों में फंस गए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें स्पष्ट सुनाई देने वाले अपशब्दों के लिए फटकार लगाई है। यह घटना ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के रविवार को खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर के दौरान घटी, जब यह 35 वर्षीय खिलाड़ी विकेट के पीछे कैच की अपील ठुकराए जाने पर अपना आपा खो बैठा और उन्होंने मैदानी अंपायर सैम नोगाज्स्की और डोनोवन कोच के लिए अपशब्दों का उपयोग किया। इंग्लैंड ने यह मैच आठ रन से जीता था।

फिंच को लगा था कि गेंद जोस बटलर के बल्ले को छूकर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के पास पहुंची है। जब अंपायरों ने उनकी अपील को अनदेखा कर दिया तो फिंच ने अपशब्दों का उपयोग किया जिसे स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ लिया था। फिंच को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो कि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्पष्ट सुनाई देने वाले अपशब्दों से संबंधित है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जुर्माने से बच गया क्योंकि पिछले 24 महीनों में यह उनका पहला अपराध है। लेकिन, आईसीसी ने फिंच के अनुशासन रिकॉर्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक जोड़ दिया है। फिंच ने अपना अपराध स्वीकार करके सजा मंजूर कर ली है। आईसीसी के बयान के अनुसार दोनों मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर फिल गिलेस्पी और चौथे अंपायर शॉन क्रेग के साथ फिंच पर अपशब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि अगर एरोन फिंच अपनी गलती को दोहराते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज या फिर टी-20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में अभी दो टी-20 मैच बचे हैं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है। एरोन फिंच ही टीम ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्डकप 2022 के दौरान अगुवाई करेंगी।22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ होना है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में कैसे देख पाएंगे वर्ल्डकप? यहां जानें वीजा से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी