वारदात : बेटी को तालाब में फेंककर घर में की आत्महत्या

वारदात : बेटी को तालाब में फेंककर घर में की आत्महत्या

अमृत विचार,बाराबंकी। थाना जैदपुर अंतर्गत एक मानसिक रूप से कमजोर महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार थाना सतरिख के ग्राम भनौली निवासी सीमा पत्नी बबलू …

अमृत विचार,बाराबंकी। थाना जैदपुर अंतर्गत एक मानसिक रूप से कमजोर महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार थाना सतरिख के ग्राम भनौली निवासी सीमा पत्नी बबलू 35 वर्ष गुरुवार को अपने पिता अमरीश के घर रामपुर गांव आई थी। यहां अज्ञात कारणों से उसने अपनी दो वर्षीय बच्ची को तालाब में फेंक दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।और स्वयं घर पहुंचकर कमरे की छत में लगे छल्ले की मदद से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस दौरान घर के सभी लोग धान काटने खेत गए हुए थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दे दी। जिसपर एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया। पुलिस को दिए गए बयान में मृतका के परिजन वा ग्राम प्रधान राम किशोर ने बताया कि सीमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।इससे पहले भी उसने नहर में डूब कर जान देने का प्रयास किया था।

लेकिन तब वहां मौजूद लोगों ने इसे बचा लिया था। इस संबंध में एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया घटना में प्रथम दृष्टया परिजनों व ग्रामीणों के दिए गए बयान के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीमा जो कि मानसिक रूप से बीमार थी। उसने अपनी बच्ची को तालाब में फेंक कर घर के अंदर फांसी लगा ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही अन्य तथ्यों पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: युवक ने मुंबई में फंदा लगाकर दी जान तो परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप