Video: दशहरे में इंद्रदेव खुश तो रावण का मरना कैंसिल!, मंदोदरी संग लगाए ठुमके, लोग बोले- धर्राटे काट रहा

Video: दशहरे में इंद्रदेव खुश तो रावण का मरना कैंसिल!, मंदोदरी संग लगाए ठुमके, लोग बोले-  धर्राटे काट रहा

नई दिल्ली। देशभर में आज (बुधवार) दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, इस रौनक में थोड़ी खलल भी पड़ी है। दरअसल, लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। ऐसे में शाम को होने वाले रावण दहन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर पर लोग जलकर …

नई दिल्ली। देशभर में आज (बुधवार) दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, इस रौनक में थोड़ी खलल भी पड़ी है। दरअसल, लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। ऐसे में शाम को होने वाले रावण दहन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर पर लोग जलकर नहीं गलकर मरेगा रावण ट्वीट कर लोग बारिश का लुत्फ उठाने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही इन इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की थी। रावण के पुतले भींग गए हैं। दिल्ली में रावण दहन का कार्यक्रम बड़ी तैयारी के साथ होता है। लेकिन बारिश के खलल के कारण इसबार थोड़ी मुश्किल आ सकती है।

ये भी पढ़ें : PM Modi in Himachal Pradesh: कुल्लू से जय श्री राम… दशहरे पर ऐतिहासिक काम

 

उत्तर प्रदेश: कानपुर में भारी बारिश के कारण रावण का पुतला भीग कर टेढ़ा हो गया है।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में भारी बारिश के कारण रावण का पुतला भीग कर टेढ़ा हो गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो कल देर रात से ही बारिश हो रही है। वहां तो आज सुबह सूरज भगवान के दर्शन भी नहीं हुए हैं। ऐसे में बुराई का प्रतीक रावण दहन की तैयारियों को झटका लगा है क्योंकि रावण के पुतले भींग गए हैं। भारी बारिश के कारण लखनऊ में कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम बाधित हुआ। आदित्य द्विवेदी (सचिव, ऐशबाग रामलीला मैदान, लखनऊ) ने बताया कि हम वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। हमारे पास हॉल है अगर बारिश इसी तरह होती रही तो रामलीला का मंचन हॉल में होगा। हम रावण दहन बाहर करेंगे इसके लिए हम रावण का पुतला लौमिनेट करने जा रहे हैं। बारिश होती रहेगी तब भी रावण जलेगा।

उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण लखनऊ में कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम बाधित हुआ। तस्वीर ऐशबाग रामलीला मैदान की हैं।
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण लखनऊ में कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम बाधित हुआ। तस्वीर ऐशबाग रामलीला मैदान की हैं।

वहीं, अब सोशल मीडिया इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं, आप भी देखिए।

 

ये भी पढ़ें : विजयादशमी 2022: आज है दशहरा, जानें रावण दहन का सही मुहूर्त और पूजा विधि