By-Election: कांग्रेस ने पूर्व सांसद जय प्रकाश को दिया टिकट, कुलदीप बिश्नोई के बेटे से टक्कर

By-Election: कांग्रेस ने पूर्व सांसद जय प्रकाश को दिया टिकट, कुलदीप बिश्नोई के बेटे से टक्कर

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्षी कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव में पूर्व सांसद जय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। पार्टी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दो दिन …

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्षी कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव में पूर्व सांसद जय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। पार्टी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दो दिन पहले, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस उपचुनाव में “मजबूत” उम्मीदवार को टिकट देगी।

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Decision: मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेगा बोनस

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने में देरी को लेकर सवाल उठाया था जिसके बाद हुड्डा की टिप्पणी आई थी। प्रकाश को हुड्डा का करीबी माना जाता है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। हिसार जिले की आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था। वह चार अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए थे।
उनके इस्तीफे के कारण सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाजपा ने बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट दिया है। उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है। नामाकंन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को की जाएगी जबकि 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। सीट पर तीन नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा और मतगणना छह नवंबर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें- इस बार भारतीय रेलवे ने भर-भरकर पैसा कमाया, यात्री सेवाओं से आय 92% बढ़ी