हरदोई: दो बाइकों में जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

हरदोई: दो बाइकों में जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

हरदोई। बाइक सवार युवक अयारी गांव से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि …

हरदोई। बाइक सवार युवक अयारी गांव से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि मझिला थाने के मियांपुर मजरा नेवादा चठिया निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र अनिल खेती-किसानी करता था।

उसके परिवार में पत्नी आरती के अलावा दो बच्चे हैं। मुकेश के भाई अखिलेश ने बताया है कि मुकेश किसी काम से अयारी गांव गया हुआ था। जहां से वह सोमवार को बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच अयारी गांव के बाहर निकलते ही एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उधर मुकेश के घर में कोहराम मच गया। इस बारे में जिसने भी सुना वही दौड़ा चला आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर