हरदोई: थानाध्यक्ष की कार्यशैली के खिलाफ किसानों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

हरदोई, अमृत विचार । कोतवाली टड़ियावा के बाहर किसान भारतीय किसान युनियन अराजनैतिक अवध के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष मो. हलीम, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की अध्यक्षता की अगुआई मे सैकड़ो की संख्या मे किसान एक्त्रित हुये और मूल भूत सस्याओं व एसएचओ के अभद्र भाषा व अनैतिक व्यवहार जैसी समस्याओं …

हरदोई, अमृत विचार । कोतवाली टड़ियावा के बाहर किसान भारतीय किसान युनियन अराजनैतिक अवध के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष मो. हलीम, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला की अध्यक्षता की अगुआई मे सैकड़ो की संख्या मे किसान एक्त्रित हुये और मूल भूत सस्याओं व एसएचओ के अभद्र भाषा व अनैतिक व्यवहार जैसी समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी, पुलिसअधिक्षक से मांग सम्बन्धित ज्ञापन सीओ हरियावां परशुराम सिंह को सौंपा।

धरना प्रर्दशन मे युनियन के राष्ट्रीय राजू गुप्ता ने कहा कि ग्राम शाहपुर मुगल निवासी विधवा मैना देवी के पुश्तैनी मकान की दीवार पर पड़ोसी मनोज द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई थी मगर पुलिस ने किसी प्रकार की दिलचस्पी नही दिखाई। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा द्वारा आने वाले पीड़ित व्यक्तियों से अभद्र भाषा अनैतिक व्यवहार करना तथा जनता को परेशान करना इनका पेशा बन गया है। टड़ियावा दधनामऊ, रावल चौराहे से गोपामऊ पिहानी सहित अन्य सड़कों को लेकर लोकनिर्माण विभाग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा हरदोई के एक कार्यक्रम मे बनवाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक कार्य चालू नही कराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष मो. हलीम ने कहा कि निराश्रित पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आवारा पशु किसानो को जान माल का नुकसान पहुंचा रहे है निराश्रित आवारा पशुओ को जल्द से जल्द सम्बन्धित गौशाला मे भेजने का कार्य किया जाये। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की शह पर बैठे प्राइवेट क्रमचारियो द्वारा बिना सुविधा शुल्क लिये कार्य नही किया जाता है। धरना स्थल पर पहुंचे सीओ हरियावां परशुराम सिंह ने किसानो की समस्या सम्बन्धी मांग ज्ञापन लेते हुये कहा कि एसओ द्वारा की जा रही अभद्र भाषा शैली की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी तथा मैना देवी के प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण कराया जायेगा इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर थाना हरियावां, टड़ियावां, पीएससी के जवान मुस्तैद रहे।

यह भी पढ़ें –हरदोई: दुष्कर्मी को मिली 10 साल की कैद, देना होगा बीस हजार रुपये का जुर्माना