हमीरपुर: आकाशीय बिजली से मन्दिर छतिग्रस्त शिवलिंग सुरक्षित

हमीरपुर: आकाशीय बिजली से मन्दिर छतिग्रस्त शिवलिंग सुरक्षित

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा विकास खंड के गांव खंडेह स्थित ऐतिहासिक मंदिर में रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग को खरोंच तक नहीं आई और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार …

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा विकास खंड के गांव खंडेह स्थित ऐतिहासिक मंदिर में रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग को खरोंच तक नहीं आई और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं।

खंडेह गांव अपनी प्राचीनतम उत्कृष्ट नक्कासी से सुसज्जित मंदिरों से जाना जाता है। जिनकी बेशकेमती मूर्तियां और मंदिरों की बनावट को देख कर हर व्यक्ति आकर्षित हो जाता है। यहां के रामजानकी मन्दिर और शिव मन्दिर को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया जा चुका है, साथ ही सरकार द्वारा इन ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण के लिए भी विभिन्न योजनाएं भी बनाई जाती हैं ताकि यहां पर विदेशी सैलानियों का आवागमन बढ़ सके और प्राचीन मंदिर भी सुरक्षित बने रहें । शनिवार की रात यहां पर एक ऐसी प्राकृतिक घटना हुई जिसको गांव के लोग लोग चमत्कार की दृष्टि से भी देख रहे हैं ।

रविवार रात प्रकृति के कहर के चलते मंदिर के शिखर पर बिजली गिर जाती है जिससे मंदिर का काफी बड़ा हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हो क्षतिग्रस्त हो जाता है, लेकिन शिखर के ठीक नीचे गर्भगृह में स्थापित शिव लिंग पर आंच भी नहीं आती है। इस घटना को लोग भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं और इसे देखने के लिए मन्दिर परिसर में लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा है।

इस बारे में मंदिर के पुजारी राम नरेश दुबे ने बताया कि रात क़रीब 12 बजे मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी, जिससे मंदिर के कुछ खंभे और नक्काशी प्रभावित हुई है, लेकिन शिवलिंग पर छोटी सी भी खरोंच नहीं आई जो कि भोलेनाथ का चमत्कार है। गांव के ही ब्रज किशोर त्रिवेदी ने बताया कि बिजली जब भी गिरती है तो सीधे गिरती है, लेकिन रात की घटना में कुछ अलग ही देखने को मिला है। बिजली मंदिर शिखर पर गिरती है लेकिन शिखर के नीचे शिव लिंग तक आते हुए दो तीन बार अपनी दिशा से भटकती है।

यह  भी पढ़ें… हमीरपुर: परिजनों से नाराज किशोरी फांसी लगाकर जान दी