हल्द्वानी: साहसिक पर्यटन से युवाओं को मिलेगा रोजगार, सर्वे के लिए चार सदस्यीय दल भ्रमण पर

हल्द्वानी: साहसिक पर्यटन से युवाओं को मिलेगा रोजगार, सर्वे के लिए चार सदस्यीय दल भ्रमण पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। साहसिक पर्यटन को आय का जरिया तथा रोजगार का साधन बनाने में जुटी सरकार ने चार सदस्यीय तकनीकी टीम को सर्वे के लिए जिलों में भेजा है। टीम इन दिनों साहसिक पर्यटन के तौर पर पैराग्लाइडिंग के स्थलों को विकसित करने के अभियान में जुटी है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। साहसिक पर्यटन को आय का जरिया तथा रोजगार का साधन बनाने में जुटी सरकार ने चार सदस्यीय तकनीकी टीम को सर्वे के लिए जिलों में भेजा है। टीम इन दिनों साहसिक पर्यटन के तौर पर पैराग्लाइडिंग के स्थलों को विकसित करने के अभियान में जुटी है।

सब कुछ ठीक ठाक रहा तो साहसिक पर्यटन रोजगार व आय का बड़ा जरिया बन सकता है। सरकार भी इस दिशा में कोशिश कर रही है। साहसिक पर्यटन के रूप में पैराग्लाइडिंग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बेहतर विकल्प बन रहा है। नैनीताल के नौकुचियाताल में बीते कुछ सालों से हो रही पैराग्लाइडिंग पर्यटकों को काफी पसंद आ रही है। इस क्षेत्र में निजी कंपनियां भी आगे आकर पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करा रही हैं। साहसिक पर्यटन की चार सदस्यीय टीम नैनीताल क्षेत्र में संभावना तलाश रही है। तकनीकी टीम के सदस्य अन्य जिलों में भी जाकर पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाशते हुए रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे।

साइट सलेक्शन के बाद मिलेगा परमिट
पैराग्लाइडिंग की साइट चेक करने के बाद ही कंपनियों को परमिट जारी किया जाएगा। साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी ने बताया कि अक्टूबर माह से पैराग्लाइडिंग शुरू की जा रही है। इस क्षेत्र में कई निजी कंपनियां भी आ रही है। साइट सलेक्शन के बाद ही कंपनियों को परमिट जारी किया जाएगा।

नैनीताल के नौकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए चार सदस्यीय टीम भ्रमण पर है। टीम ने साइट चेक करने के साथ साथ कंपिनयों के उपकरणों को भी चेक किया है। सर्वे टीम के साइट निरीक्षण के बाद ही कंपनियों को पैराग्लाइडिंग का परमिट जारी किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही पर्यटक भी आनंद उठा सकेंगे। – बलवंत कपकोटी, साहसिक खेल अधिकारी नैनीताल