हल्द्वानी: सावन के पहले सोमवार में बन रहा शोभन योग, होगी सौभाग्य की प्राप्ति, जानिए पूजन विधि

हल्द्वानी: सावन के पहले सोमवार में बन रहा शोभन योग, होगी सौभाग्य की प्राप्ति, जानिए पूजन विधि

हल्द्वानी, अमृत विचार। भगवान शिव का प्रिय माह सावन आज से शुरु हो चुका है। शिव की अराधना कर उनसे इच्छित फल की कामना का यह अवसर खोना नहीं चाहिए। शिव सच्चे दिल और पूरी श्रद्धा से की गयी पूजा को जरूर स्वीकार करते हैं। बशर्ते आप पूरी विधि अनुसार पूजा अर्चना करें। 18 जुलाई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भगवान शिव का प्रिय माह सावन आज से शुरु हो चुका है। शिव की अराधना कर उनसे इच्छित फल की कामना का यह अवसर खोना नहीं चाहिए। शिव सच्चे दिल और पूरी श्रद्धा से की गयी पूजा को जरूर स्वीकार करते हैं। बशर्ते आप पूरी विधि अनुसार पूजा अर्चना करें। 18 जुलाई यानि आज सावन महीने का पहला सोमवार है। मान्यता है कि जो भक्त सावन सोमवार व्रत रख भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूरे विधि विधान से पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। इस साल सावन का पहला सोमवार और भी खास हो गया है क्योंकि इस दिन ‘शोभन योग’ बन रहा है। इस शुभ योग में पूजा करने से परम सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके लिए सही विधि से पूजा करना भी महत्वपूर्ण है।

शोभन योग एक बहुत ही दुर्लभ संयोग है और ज्योतिष के अनुसार इस योग में शिव जी की पूजा के साथ मंत्र साधना करना लाभदायक होता है। इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, जप और साधना करने पर समृद्धि, धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शहर की ज्योतिषाचार्या मंजू जोशी, कैलाश पांडे का कहना है कि इस शोभन योग की शुरुआत 17 जुलाई शाम 05:49 और इसकी समाप्ति – 18 जुलाई शाम 03:26 को खत्म होगी।

ऐसे करें शिव की अराधना
दैनिक नित्य कर्म से निबट कर सुबह जल्दी नहा धोकर स्वच्छ कपड़े पहनें। व्रत रखें। व्रत रख रहे हैं, तो भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें। घर के मंदिर में पूजा करते समय सभी भगवानों का गंगाजल से स्नान कराएं। फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करें। हो सके तो पंचामृत भी चढ़ाएं। इस दौरान ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद भोलेनाथ को सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, धतूरा, सुपारी आदि चढ़ाएं। शमी के पत्ते भी चढ़ाएं ऐसा करने से शनि दोष दूर होंगे। इस दिन भोलेनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर धन लाभ होता है।

शिव की आरती करें
भगवान को फल-मिठाइयों का भोग लगाएं। फल और मिठाई का भोग लगाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें। साथ ही पहला सावन सोमवार पर कई विशिष्ट योग बन रहे हैं, ऐसे में शांत मन से शिव के मंत्रों का जाप करना शुभ होगा। शिव जी को दूध-चावल का भोग लगाना अच्‍छा माना जाता है फिर शिव चालीसा का पाठ पढ़ें। सावन सोमवार की कथा पढ़ें या सुनें। आखिर में भगवान शिव की आरती जरूर करें। सभी को पूजा का प्रसाद बांटना चाहिए।