हल्द्वानी: ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक जीते

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सेंटर ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। काठगोदाम पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 से 24 सितम्बर के बीच हुई ऑल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सेंटर ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। काठगोदाम पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 से 24 सितम्बर के बीच हुई ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें एच मालातेश, अनिल शर्मा, दिलीप कुमार, गगनप्रीत सिंह ने एक-एक और रंजन आरके ने दो स्वर्ण जीते।

इसके अलावा एस हेरोजीत, अभिजीत वी लाल, गौरी पाठक, डब्ल्यू बी चानू ने रजत और मंदीप गोगोई, ऊषा पासवान ने कांस्य पदक जीता। टीम के मैनेजर एच मालातेश और कोच सेवाब्रत देउरी थे। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश कुमार लिण्डा और उप कमांडेंट डीबी यादव ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ताजा समाचार

Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन की बदहाली की कहानी, भीषण गर्मी में यात्रियों को न पंखा और न पानी
बिना अनुमति के जैकी श्रॉफ के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली HC ने लगाई रोक
समर वैकेशन का बना रहे हैं प्लान, अपने बैकपैक में इन चीजों को रखना न भूलें
खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता
Kanpur: गंगा में गिर रहे अनटैप्ड सीवेज नाले, बायोरेमिडिएशन न होने से नदी के जल को कर रहे दूषित, इन घाटों पर हो रही लापरवाही