गुजरात : पाकिस्तानी नाव से 360 करोड़ रुपए की 50 किलो हेराइन जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

गुजरात : पाकिस्तानी नाव से 360 करोड़ रुपए की 50 किलो हेराइन जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल ने ATS गुजरात के साथ संयुक्त अभियान में, एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है, के साथ शनिवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा है। आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया गया। आशीष …

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल ने ATS गुजरात के साथ संयुक्त अभियान में, एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है, के साथ शनिवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा है। आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया गया।

आशीष भाटिया, (पुलिस महानिदेशक, गुजरात) ने बताया कि गुजरात ATS और भारतीय तटरक्षक ने मिल एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है उसे पकड़ा है। पाकिस्तान स्थित एक बड़ा ड्रग लॉर्ड है इसने यह माल यहां भेजा था। बीच में ATS को जानकारी मिली और ऑपरेशन शुरू किया गया। यह छठा ऑपरेशन है जो गुजारात ATS ने अलग एजेंसियों के साथ मिल कर किया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तटरक्षक बल और एटीएस ने अरब सागर में अल सकार नाम की नौका को अपने कब्जे में ले लिया तथा इससे 50 किलोग्राम हेराइन बरामद की। उन्होंने बताया कि नौका में चालक दल के छह सदस्य सवार थे और इसे आगे की जांच के लिए राज्य के जखाऊ बंदरगाह लाया जा रहा है।

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज सुबह एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों और 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को और उनमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें : जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने 16 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

आपको बता दें कि ड्रग्स लदे पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा क्षेत्र के 6 मील अंदर से पकड़ा गया था। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) की संयुक्त कार्रवाई में ये पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी। इसके अलावा नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।

1,200 करोड़ रुपए की 200 किलो हेरोइन को केरल में ईरानी नाव से किया गया ज़ब्त
केरल में भारतीय नौसेना व एनसीबी की संयुक्त टीम ने एक ईरानी नाव से करीब 1,200 करोड़ रुपए की 200 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त कर ईरानी क्रू के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खेप की आपूर्ति पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क ने की थी जिसका कुछ हिस्सा भारत व बाकी श्रीलंका पहुंचाया जाना था। खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था। जहाज से 6 ईरानी लोग भी पकड़े गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं।

एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी खेप के पीछे पाकिस्तान में बैठा हादी सलीम नेटवर्क हो सकता है, क्योंकि इससे पहले भी हादी सलीम भारत समेत कई देशों में मादक पदार्थों की सप्लाई कर चुका है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को समुद्र में अभियान चलाया और जब्त की गई खेप को छह ईरानी नागरिकों के साथ केरल के कोच्चि में लाया। अधिकारी ने कहा कि पैकेट में अफगानिस्तान और पाकिस्तानी पैकेजिंग के सबूत मिले हैं। किसी पर ‘स्कॉर्पियन’ सील के निशान थे, वहीं कई पर ‘ड्रैगन’ सील के निशान भी मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ईरानी जहाज पर सवार लोगों ने हमसे बचने के लिए समुद्र में कूदकर भागने की कोशिश की और हेरोइन को भी पानी में डालने का प्रयास किया। लेकिन, इससे पहले वे गिरफ्त में आ गए। दरअसल, हेरोइन खराब न हो और पकड़े जाने के डर से इसे समुद्र में डाला जाए, इसकी पहले से ही तैयारी की जा चुकी थी। हेरोइन की पैकेजिंग वाटरप्रूफ और सात परत की पैकिंग में किया गया था।

ये भी पढ़ें : नासिक में एक बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, PM ने जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान