देश विरोधी कंटेंट दिखाने पर एक्शन, केंद्र सरकार ने 8 YouTube चैनल किए ब्लॉक, देखें लिस्ट

देश विरोधी कंटेंट दिखाने पर एक्शन, केंद्र सरकार ने 8 YouTube चैनल किए ब्लॉक, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब के ज़रिए संचालित हो रहे एक पाकिस्तानी व सात भारतीय न्यूज़ चैनलों को ब्लॉक किया है। मंत्रालय ने कहा कि ब्लॉक हुए चैनल भारत विरोधी फर्ज़ी कंटेंट को असली साबित करने के लिए फर्ज़ी व सनसनीखेज़ थंबनेल, न्यूज़ ऐंकर्स की तस्वीरें और कुछ टीवी न्यूज़ चैनलों …

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब के ज़रिए संचालित हो रहे एक पाकिस्तानी व सात भारतीय न्यूज़ चैनलों को ब्लॉक किया है। मंत्रालय ने कहा कि ब्लॉक हुए चैनल भारत विरोधी फर्ज़ी कंटेंट को असली साबित करने के लिए फर्ज़ी व सनसनीखेज़ थंबनेल, न्यूज़ ऐंकर्स की तस्वीरें और कुछ टीवी न्यूज़ चैनलों के लोगो का इस्तेमाल कर रहे थे।

आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69 A के अनुसार, भारत की अखंडता और प्रभुता को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा को देखते हुए देश विरोधी एजेंडा चलाने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कार्रवाई की जा रही है।

ब्लॉक किए गए चैनलों को 114 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका था और इन चैनलों के 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे। इन चैनलों में देश विरोधी और जानकारी दी जा रही थी।

21 जुलाई को राज्यसभा में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि देश विरोधी कंटेंट परोसने पर 2021-22 में करीब 94 YouTube चैनल और 19 सोशल मीडिया एकाउंट्स को बंद किया गया था। इसके साथ ही 747 URLs यानी वेबसाइटों को भी बंद किया गया है।

सूचना प्रसारण मंत्री ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। आईटी एक्ट 2000 की धारा 69A के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की गई थी।

Details of Social Media Accounts and URLs Blocked

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान: जम्मू-कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट, आर्म्स फोर्स के जवान वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम