Good News: जम्मू-कश्मीर में स्कूल छोड़ चुके 13,977 बच्चों ने दोबारा लिया दाखिला

Good News: जम्मू-कश्मीर में स्कूल छोड़ चुके 13,977 बच्चों ने दोबारा लिया दाखिला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बताया गया कि राज्य में ‘बैक-टू-विलेज’ प्रोग्राम के चौथे चरण के दौरान स्कूल छोड़ चुके 13,977 बच्चों ने दोबारा दाखिला लिया है। बकौल अधिकारी, इस प्रोग्राम के तहत 21,329 लोगों को स्वरोज़गार प्रदान किया गया व विभिन्न क्षेत्रों में 277 …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बताया गया कि राज्य में ‘बैक-टू-विलेज’ प्रोग्राम के चौथे चरण के दौरान स्कूल छोड़ चुके 13,977 बच्चों ने दोबारा दाखिला लिया है। बकौल अधिकारी, इस प्रोग्राम के तहत 21,329 लोगों को स्वरोज़गार प्रदान किया गया व विभिन्न क्षेत्रों में 277 सहकारी समितियां पंजीकृत की गईं।

ये भी पढ़ें : बरेली: उत्तर पुस्तिका जांचे बगैर ही बांट दिया परीक्षाफल, मार्च में हुई थी वार्षिक परीक्षा

जम्मू-कश्मीर में बैक-टू-विलेज (बीटूवी) कार्यक्रम के चौथे चरण में लगभग 14,000 स्कूल ड्रॉपआउट दोबारा अपने विद्यालयों में लौट गये हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उक्त जानकारी मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में दी गई। मुख्य सचिव 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आयोजित एक सरकारी सहायता कार्यक्रम की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक के लिए यहां आये थे।

अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ 13,977 स्कूली बच्चों को फिर से स्कूल लौटना है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम 21,329 व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि कुक्कुट पालन, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कुल 277 सहकारी समितियां भी पंजीकृत हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हर तिमाही में कम से कम एक बार अपनी पंचायत का दौरा करने और अगले एक साल के दौरान क्षेत्र के लिए पंचायत प्रभारी के रूप में कार्य करने को कहा है।

ये भी पढ़ें : ‘सुप्रीम’ सलाह: शिक्षा लाभ कमाने का जरिया नहीं, ट्यूशन फीस हो सस्ती