हर बच्चे के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था जरूरी: सिसोदिया

हर बच्चे के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था जरूरी: सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यहां कहा कि देश में हर बच्चे के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था जरूरी है। राष्ट्रीय राजधानी के एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करते हुए, सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों को विद्यार्थियों को नौकरी तलाश करने वालों के बजाय नौकरी …

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यहां कहा कि देश में हर बच्चे के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था जरूरी है। राष्ट्रीय राजधानी के एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करते हुए, सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों को विद्यार्थियों को नौकरी तलाश करने वालों के बजाय नौकरी देने वाला व्यक्ति बनने की मानसिकता से तैयार करने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा, दुनिया में नंबर वन देश बनने के लिए, हमें हर बच्चे के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करनी होगी। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि विद्यार्थी उद्यमी और नौकरी प्रदान करने वाला व्यक्ति बनने की आकांक्षा रखें।।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार शहर में हर बच्चे को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। सिसोदिया ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेरा एक सपना है कि दिल्ली के हर बच्चे को पढ़ने के लिए एक शानदार विद्यालय मिले, जहां उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाए। हम इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा वेतन, डिप्टी सीएम ने कहा- दो दिनों में जारी होगा आदेश