चार साल के बच्चे ने बचाई मां की जान, एंबुलेंस को कॉल कर बोला- “मम्मी गिर गई है”

तस्मानिया। ऑस्ट्रेलिया में महज चार साल के एक बच्चे ने अपनी मां से सीखने के ठीक एक दिन बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल इमरजेंसी के जरिए उनकी जिंदगी बचाने में मदद की है। मोंटी कॉकर नामक बच्चे ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर – 000 – डायल किया। साथ ही उसने ऑपरेटरों से कहा,“मम्मी …

तस्मानिया। ऑस्ट्रेलिया में महज चार साल के एक बच्चे ने अपनी मां से सीखने के ठीक एक दिन बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल इमरजेंसी के जरिए उनकी जिंदगी बचाने में मदद की है। मोंटी कॉकर नामक बच्चे ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर – 000 – डायल किया।

साथ ही उसने ऑपरेटरों से कहा,“मम्मी गिर गई है।” पैरामेडिक मार्क स्मॉल ने कहा,“जैसे ही हम पते पर पहुंचे, वह (मोंटी) खिड़की में था … अपना हाथ लहराते हुए।” रिपोर्ट के अनुसार घर के अंदर मोंटी ने शांत और संयत तरीके से एम्बुलेंस चालक दल को यह पता लगाने में मदद की कि उसकी मां वेंडी को दौरा पड़ा है। स्मॉल्स ने कहा,“उसकी (मोंटी की) त्वरित सोच ने बहुत बड़ा बदलाव किया, खासकर यदि आप गिरने पर अपना सिर मारते हैं, या आपको लंबे समय तक दौरे पड़ते हैं तो यह काफी गंभीर हो सकता है।”

पैरामेडिक्स मंगलवार को तस्मानिया के लाउंसेस्टन में मोंटी को प्रशंसा पत्र देने के लिए उसके घर पहुंचे। घटना से एक दिन पहले कॉकर (मोंटी की मां) ने मोंटी को समझाया था कि लॉक या अनलॉक किए गए फोन से एम्बुलेंस को कैसे कॉल किया जाए। उसे उम्मीद नहीं थी कि उसे इतनी जल्दी उस ज्ञान का उपयोग करना पड़ेगा। पर मोंटी ने ना केवल एक दिन पहले ज्ञान का सही उपयोग किया बल्कि उसके जरिये अपनी मां को नया जीवनदान देने में भी कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें:- Britain: महारानी एलिजाबेथ से लिज ट्रस ने बालमोरल में की मुलाकात