विश्व एथलेटिक्स के पूर्व प्रमुख लामिने डियाक का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

विश्व एथलेटिक्स के पूर्व प्रमुख लामिने डियाक का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पेरिस। रूस के खिलाड़ियों (एथलीटों) के डोपिग मामले को दबाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपी विश्व एथलेटिक्स के पूर्व प्रमुख लियाम डियाक का निधन हो गया। उनके परिवार ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। वह 88 साल के थे। उनकी भतीजी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ” हां मैं पुष्टि कर सकती हूं कि …

पेरिस। रूस के खिलाड़ियों (एथलीटों) के डोपिग मामले को दबाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपी विश्व एथलेटिक्स के पूर्व प्रमुख लियाम डियाक का निधन हो गया। उनके परिवार ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। वह 88 साल के थे। उनकी भतीजी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ” हां मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे चाचा लामिने डियाक का गुरुवार की रात को निधन हो गया।

” वह सेनेगल में कई राजनीतिक पदों पर रहने के बाद 1999 से 2015 तक विश्व एथलेटिक्स के प्रमुख रहे थे। डोपिंग मामलों में शामिल रूस के एथलीटों द्वारा रिश्वत लेने और सेनेगल में राजनीतिक अभियानों रूस के हस्तक्षेप को दबाने के लिए डियाक को चार साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

लगभग दो दशक तक ओलंपिक और एथलेटिक्स की दुनिया में शीर्ष पर रहने वाले डियाक को उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई आरोपों में दोषी ठहराया गया और सितंबर 2020 में पेरिस में चार साल की सजा सुनायी गई। इसमें कुछ मामले रूस के डोपिंग घोटाले से संबंधित थे।

इसे भी पढ़ें…

मंत्री मांडविया बोले- ऑक्सीजन की कमी पर राजनीति बंद करे विपक्ष, केंद्र के ईमानदार प्रयासों को देखें