बरेली: फतेहगंज पश्चिमी टोल से निकलने वाले 95 फीसदी वाहनों में लगा फास्टैग

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी टोल से निकलने वाले 95 फीसदी वाहनों में लगा फास्टैग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। फतहेगंज पश्चिमी स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग दोगुना टैक्स वसूली का असर वाहन स्वामियों पर दिखने लगा है। फास्टैग लगाकर टोल कटाने वाले वाहन चालकों की तादाद अचानक से बढ़ गई है। टोल कर्मियों का कहना है कि पिछले दिनों फास्टैग की अनिवार्यता के …

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। फतहेगंज पश्चिमी स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग दोगुना टैक्स वसूली का असर वाहन स्वामियों पर दिखने लगा है। फास्टैग लगाकर टोल कटाने वाले वाहन चालकों की तादाद अचानक से बढ़ गई है। टोल कर्मियों का कहना है कि पिछले दिनों फास्टैग की अनिवार्यता के बाद भी तीस फीसदी से अधिक वाहन स्वामी इसको लेकर गंभीर नहीं थे जिसकी वजह से अक्सर जाम लगा रहता था।

टोल प्लाजा पर अप-डाउन की छह लेन हैं। रोजाना यहां से करीब 10 हजार वाहन निकलते हैं। तीन महीने पहले तक इनमें करीब सात हजार वाहनों में फास्टैग नहीं लगा था। टोल प्लाजा पर वाहनों स्वामियों को कैशलेन में दोगुनी राशि चुकानी पड़ रही थी। साथ ही जाम में भी फंसना पड़ रहा था। इस पर उन्होंने फास्टैग लगवाने में रुचि दिखानी शुरू कर दी। एक अनुमान के मुताबिक टोल से गुजरने वाले 95 फीसदी तक वाहनों में फास्टैग लग चुका है। हफ्ते भर में शत-प्रतिशत वाहनों पर फास्टैग लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

अब तीन मिनट में रिचार्ज हो जाएगा फास्टैग खाता
फास्टैग एकाउंट रिचार्ज होने में अब मात्र तीन मिनट का समय लगेगा। इसके लिए सभी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही हैं। दरअसल कुछ वाहन चालक टोल से थोड़ी दूरी पर ही एकाउंट रिचार्ज करते हैं। इससे वाहन चालक को एकाउंट में बैलेंस तो तुरंत दिखने लगता है लेकिन सर्वर पर अपडेट होने में लगभग 40 मिनट लगते हैं। ऐसी परिस्थिति में टोल बूथ पर बैठे कर्मचारी को अपने सर्वर में वाहन चालक के एकाउंट में अपडेट बैलेंस नहीं दिखता।

टोल मैनेजर, फतेहगंज पश्चिमी श्यामवीर यादव ने बताया कि बिना फास्टैग लगे वाहनों से दोगुना राशि वसूलने का प्रावधान है। 95 फीसदी वाहनों में फास्टैग लग चुका है। इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया। इसलिए असुविधा से बचने के लिए वाहनों पर फास्टैग लगवाना ही बेहतर विकल्प है।

बरेली: पुराने अधिकारियों ने बंद कराया दलालों का प्रवेश, नए के आते हुए बेखौफ