इटावा: जेवर व नगदी से भरा बैग ले उड़ा उचक्का

इटावा: जेवर व नगदी से भरा बैग ले उड़ा उचक्का

जसवंतनगर/इटावा। गुरुवार शाम यहां के बस स्टैंड चौराहे से एक ब्रीजा गाड़ी से अज्ञात उचक्का दो लाख रुपए के जेवरात और बैग उड़ा ले गया। घटना शाम पांच बजे के आसपास की बताई गई है। बैग में एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, गले की जंजीर, एक जोड़ी टॉप्स तथा नगद 27 हजार नकद रखे थे। जानकारी …

जसवंतनगर/इटावा। गुरुवार शाम यहां के बस स्टैंड चौराहे से एक ब्रीजा गाड़ी से अज्ञात उचक्का दो लाख रुपए के जेवरात और बैग उड़ा ले गया। घटना शाम पांच बजे के आसपास की बताई गई है। बैग में एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, गले की जंजीर, एक जोड़ी टॉप्स तथा नगद 27 हजार नकद रखे थे।

जानकारी के मुताबिक निशा यादव पत्नी शैलेंद्र यादव अपने मायके नगला भगवंत आई हुई थी। आज उसे अपने पी ए सी कॉलोनी , इटावा स्थित अपने पति के साथ इटावा जाना था। पति शैलेंद्र ब्रिजा गाड़ी लेकर नगला भगवंत के 5 बजे के आसपास पहुंचा। निशा बैग में जेवरात, नगदी रुपए लेकर जब इटावा जाने को तैयार हो गई और बैग आदि गाड़ी में रख दिए ,तो उसे याद आया कि जसवंत नगर के बाजार से उसे कुछ सामान खरीदना है।

जसवंतनगर चौराहा से वह अपने भाई रवि के साथ बैठकर मोटरसाइकिल से बाजार के लिए चली गई। पति शैलेंद्र यादव गाड़ी में पत्नी का सामान और बैग लेकर जसवंत नगर के बस स्टैंड चौराहे पर आकर खड़ा हो गया। इसी बीच एक उचक्का वहां पहुंचा उसने शैलेंद्र से कहा कि आपकी गाड़ी के पास रुपए पड़े है। आपके तो नहीं है? शैलेंद्र जब तक खिड़की खोल कर पड़े रुपए देखने लगा इस बीच उचक्का जेवरात और रुपए भरा बैग उड़ा ले गया।

यह घटना खुद शैलेंद्र को पता नहीं लगी। जब पत्नी निशा अपने भाई के साथ गाड़ी पर आई ,तो उसे गाड़ी में लाल बैग नहीं दिखाई दिया। उसने पति से पूछा और गाड़ी की छानबीन की तो मालूम हुआ कि कोई उचक्का बैग उड़ा ले गया है। पति पत्नी के होश उड़ गए। दोनों जसवंत नगर थाना पहुंचे और आप बीती सुनाई। पुलिस तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी, मगर उचक्के का अता पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें:-इटावा: मुख्य विकास अधिकारी ने स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाकर महिला किसानों को किया प्रोत्साहित