Dry Bread Dishes: सूखी ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

Dry Bread Dishes: सूखी ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

Dry Bread Dishes: ब्रेड से बनी टेस्टी चीजें तो आप सभी ने बहुत खाई होगी। लेकिन एक बार ब्रेड का पैकेट खुलने के बाद इसे फ्रेश रखना बहुत ही कठीन होता है। हम ब्रेड को कितना भी अच्छी तरह क्यों न रखें लेकिन यह सूखने लगती हैं। ऐसे में आप सूखी हुई ब्रेड को फेंकने …

Dry Bread Dishes: ब्रेड से बनी टेस्टी चीजें तो आप सभी ने बहुत खाई होगी। लेकिन एक बार ब्रेड का पैकेट खुलने के बाद इसे फ्रेश रखना बहुत ही कठीन होता है। हम ब्रेड को कितना भी अच्छी तरह क्यों न रखें लेकिन यह सूखने लगती हैं। ऐसे में आप सूखी हुई ब्रेड को फेंकने की बजाय कई तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आज हम जानेंगे कैसे करें ड्राय ब्रेड (Dry Bread Dishes) का रेसिपीज में इस्तेमाल।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: खरना पर बनाया जाता है गुड़ की खीर ‘रसिया’ का प्रसाद, जानें आसान रेसिपी

क्रिस्पी पकौड़े या टिक्की


आपको अगर क्रिस्पी पकौड़े या टिक्की बनाने हैं, तो आप इसमें ब्रेड क्रम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रेड को मिक्सी में डालकर चूरा बना लें। फिर इसे आप पकौड़े या टिक्की के घोल में डाल दें। पकौड़े ज्यादा क्रिस्पी और स्वादिष्ट बनेंगे।

ब्रेड रोल्स


आप ब्रेड रोल्स भी बना सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर सूखी हुई ब्रेड से ब्रेड रोल्स कैसे बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रेड को गीला करना होगा। इसके बाद जिस तरह से ब्रेड रोल्स बनते हैं, बना लें।

सूप में डालें क्रूटोन्स


सर्दियों में सूप तो सभी को अच्छा लगता है। आप अगर स्वादिष्ट सूप बनाना चाहते हैं, तो आप सूखी ब्रेड का इस्तेमाल क्रूटोन्स बनाने में भी कर सकते हैं। इसके लिए ब्रेड को टोस्टर में डालकर सेंक लेंं।

ब्रेड पिज्जा


सूखी हुई ब्रेड का इस्तेमाल आप पिज्जा बना सकते हैं। इसके लिए आप अपनी फेवरेट सब्जियों का इस्तेमाल करके पिज्जा बना सकते हैं। इससे ब्रेड पिज्जा का स्वाद बहुत अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें- इस रेसिपी से घर पर बनाएं टेस्टी ‘मसाला कटहल’, लोग चाटते रह जाएंगे उंगलियां

ताजा समाचार