मंत्रोच्चार और विधिविधान से शख्स को हेलमेट पहनाते दारोगा जी का ये Video देखा क्या!

नई दिल्ली। बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना कितना जरूरी है ये शायद बताने की जरुरत नहीं। लेकिन, कुछ लोगों को ये बात नहीं समझ आती या वो जानबूझकर समझना ही नहीं चाहते। बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना कितना जरूरी है यह समझाने के लिए सरकार न जाने कितनी ही कोशिश करती है। बकायदा पुलिस …

नई दिल्ली। बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना कितना जरूरी है ये शायद बताने की जरुरत नहीं। लेकिन, कुछ लोगों को ये बात नहीं समझ आती या वो जानबूझकर समझना ही नहीं चाहते। बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना कितना जरूरी है यह समझाने के लिए सरकार न जाने कितनी ही कोशिश करती है। बकायदा पुलिस वालों की ड्यूटी लगती है जो उन बाइक सवारों को यह समझाने में जुटी रहती है कि हेलमेट लगाने से पुलिस का नहीं बल्कि उन्हीं का फायदा है क्योंकि जान तो उनकी है। हादसों पर नियंत्रण करना हर किसी के हाथ में नहीं लेकिन हेलमेट पहन कर हादसों से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है, इसलिए पुलिस न जाने कितने ही तरीकों के हथकंडे अपनाकर लोगों को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती है। हेलमेट की जागरूकता से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वर्दी पहने पुलिस वाला बाइक सवार को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर हेलमेट पहनाता दिखा तो लोग हैरान रह गए। मंत्र पढ़ने और बोलने का तरीका बिल्कुल किसी प्रोफेशनल पंडित की तरह ही था। शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाता धरा गया था लेकिन पुलिस ने इस अनोखे अंदाज में हेलमेट पहनाया और बिना चालान काटे ही जाने दिया लेकिन इस सख्त चेतावनी के साथ उसे छोड़ा गया कि अगली बार अगर वो बिना हेलमेट के मिला तो चालान 5 गुना वसूला जाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों को पुलिस की यह गाधीगिरी खूब पसंद आ रही है।

 

ये भी पढ़ें : सोचा होगा मस्त चिकन पार्टी करेगा!.. तीसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे को पब्लिक ने बनाया मुर्गा, देखें Video