दीपोत्सव : बिछ गए 17 लाख दीये, सुरक्षा में जकड़ी अयोध्या

अमृत विचार, अयोध्या। छठवे दीपोत्सव के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। रविवार को कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही 17 लाख दीयों के जगमगाने का एक नया कीर्तिमान तैयार हो जाएगा। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए अयोध्या को …
अमृत विचार, अयोध्या। छठवे दीपोत्सव के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। रविवार को कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही 17 लाख दीयों के जगमगाने का एक नया कीर्तिमान तैयार हो जाएगा। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा के घेरे में जकड़ दिया गया है। साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया है।
शनिवार को रामकथा पार्क में अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन लगभग 5 बजे तक के आसपास होगा। वह साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरने के बाद रामलला का दर्शन करने जाएंगे।
साथ ही मंदिर निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद श्रीराम कथा पार्क के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दुकानों व मकानों के बाहर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है।
पर्यटन मंत्री करेंगे झांकियों को रवाना
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रविवार को प्रात: 9 बजे अयोध्या द्वार साकेत महाविद्यालय के पास से सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा बनायी गयी झांकी/को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: दीपोत्सव में पीएम मोदी के आने का उत्साह, वालंटियर्स बोले कर रहे हैं इंतजार