UP-Bihar समेत 5 राज्यों में उपचुनावों के तारीखों की घोषणा, 5 दिसंबर को मतदान, 8 को परिणाम

नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों के तारीखों की घोषणा की। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। भारत चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों के तारीखों की घोषणा की। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर …

नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों के तारीखों की घोषणा की। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) और यूपी की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया। इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी, जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (यूपी) व विभिन्न राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। भड़काऊ भाषण मामले में दोषी ठहराए गए सपा नेता आज़म खान की विधायकी रद्द होने के बाद उनकी सीट रामपुर (यूपी) पर भी उप-चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें : दिल्ली: MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 दिसंबर को मतदान, 7 को आएंगे परिणाम