डेनमार्क के न्याय मंत्री निक हैकेरुप ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

डेनमार्क के न्याय मंत्री निक हैकेरुप ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

कोपेनहेगन। डेनमार्क के न्याय मंत्री निक हैकेरुप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब डेनिश ब्रुअर्स एसोसिएशन के नए प्रमुख के रूप में काम करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने हैकेरुप की जगह एकीकरण मंत्री मैटियास टेस्फेय को नया न्याय मंत्री बनाया है। वहीं, आवास मंत्री कारे दयबवाद बेक को नया …

कोपेनहेगन। डेनमार्क के न्याय मंत्री निक हैकेरुप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब डेनिश ब्रुअर्स एसोसिएशन के नए प्रमुख के रूप में काम करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने हैकेरुप की जगह एकीकरण मंत्री मैटियास टेस्फेय को नया न्याय मंत्री बनाया है।

वहीं, आवास मंत्री कारे दयबवाद बेक को नया एकीकरण मंत्री बनाया गया और उनकी जगह संसद सदस्य क्रिश्चियन रबजर्ग मैडसेन को नियुक्त किया गया। अल्पमत वाली सरकार के प्रमुख के रूप में 27 जून 2019 को फ्रेडरिकसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल में यह दूसरा फेरबदल है। हैकेरुप एक जून से डेनमार्क के बीयर व्यवसाय के लिए उद्योग संघ के प्रमुख के रूप में अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे और संसद से इस्तीफा दे देंगे।

ये भी पढ़ें:- बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं, इसलिए शुरू की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’- सीएम शिवराज