दिल्ली में कांग्रेस की ‘हल्ला बोल रैली’, कई रूट बंद, पुलिस हिरासत में कार्यकर्ता

दिल्ली में कांग्रेस की ‘हल्ला बोल रैली’, कई रूट बंद, पुलिस हिरासत में कार्यकर्ता

नई दिल्ली।  कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जरूरी सामान पर जीएसटी में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर महंगाई पर हल्ला-बोल रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे हैं। कांग्रेस की इस विशाल रैली …

नई दिल्ली।  कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जरूरी सामान पर जीएसटी में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर महंगाई पर हल्ला-बोल रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे हैं। कांग्रेस की इस विशाल रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई है। देशभक्ति के गाने गूंजने लगे हैं। इस रैली के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है। इसमें देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी। राहुल गांधी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। सुबह 11 बजे से होने वाली रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामलीला मैदान के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कांग्रेस की रैली के चलते कुछ सड़कें बंद रहने की जानकारी दी है। साथ ही पुलिस ने यात्रियों से इन मार्गों में जाने से बचने की सलाह दी, जो रैली के चलते बंद रहेंगे।

इससे पहले शनिवार को केसी वेणुगोपाल, जय राम नरेश, अजय माकन, शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित अन्य कांग्रेस नेता रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली रैली में पूरे देश से कार्यकर्ता और अन्य लोग पहुंचकर महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। रामलीला मैदान और आसपास के क्षेत्र को कांग्रेस नेताओं की होर्डिंग व बैनर से सजाया गया है।

इन रास्तों से जाने से बचें
रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक
विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ)
जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक
चमन लाल मार्ग
अजमेरी गेट से आसफ अली रोड
कमला मार्केट की तरफ डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट भी बंद रहेगा।

 

ये भी पढ़ें : भाजपा में चुनाव नहीं होते क्योंकि उसने सिर्फ लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है: गहलोत

ताजा समाचार

Kanpur: कलक्टरगंज की जगह स्वरूप नगर में बन सकता काम्प्लेक्स...शासन ने दोनों जगहों के मांगे दस्तावेज, व्यापारी कर रहे विरोध
आईपीएल एलिमिनेटर : राजस्थान रॉयल्स के सामने आत्मविश्वास से लबरेज आरसीबी की कठिन चुनौती 
Lok Sabha Elections 2024: गोंडा में मेहनौन और कैसरगंज के पयागपुर में हुआ सर्वाधिक मतदान, मतदाताओं ने डाले जमकर वोट
श्रावस्ती के लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब तो मुस्कुराकर सिर हिलाते रहे सपा प्रत्याशी, वीडियो वायरल
HIV Virus : अमेरिकी बाल रोग विशेषज्ञों का दावा, एचआईवी पीड़ित महिलाएं करा सकती हैं स्तनपान
King Salman Lung Infection : सऊदी अरब के 88 वर्षीय शाह सलमान के फेफड़ों में संक्रमण, लेंगे एंटीबायोटिक