बाल-बाल बचे CM नीतीश, गंगा में छठ घाटों का निरीक्षण करते समय खंभे से टकराई नाव
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के गंगा के किनारे छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान वह एक हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी नाव जेपी सेतु के एक खंभे से टकरा गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से मुख्यमंत्री और नाव में सवार सभी सुरक्षित हैं। ये भी पढ़ें- …
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के गंगा के किनारे छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान वह एक हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी नाव जेपी सेतु के एक खंभे से टकरा गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से मुख्यमंत्री और नाव में सवार सभी सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- 17 अक्टूबर को पीएम मोदी अन्नदाताओं को देंगे 16,000 करोड़ रुपए का दिवाली गिफ्ट
जानकारी के अनुसार झटका इतना तेज था कि स्टीमर पर मौजूद सीएम नीतीश समेत सभी लोग लड़खड़ा गए। हादसे के वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे। वे भी झटका लगते ही लड़खड़ा गए लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस हादसे में नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए। दूसरे बोट के जरिए उन्होंने आगे का निरीक्षण पूरा किया। फिलहाल वे सीएम आवास लौट चुके हैं।
(2/2) गंगा के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा के किनारे की सड़कों के पास सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग कराने को कहा। छठ व्रतियों की सुरक्षा तथा उन्हें हर प्रकार की सहूलियत मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। pic.twitter.com/0pzh1Ejh6S
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 15, 2022
बता दें कि बिहार में उत्सव के साथ हर साल छठ पूजा मनाया जाता है। इसकी तैयारियों का हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायजा लेते हैं। वे छठ पूजा को लेकर गंगा किनारे के घाटों का निरीक्षण भी करते हैं। इसी सिलसिले में वे पटना में गंगा के किनारों छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी बीच वे जिस स्टीमर पर सवाल होकर निरीक्षण कर रहे थे वह तेज झटके के साथ बंद हो गया।
तकनीकी खराबी आने की वजह से झटका लगा-डीएम
पटना डीएम का कहना है कि स्टीमर में अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से झटका लगा न कि पुल के पिलर से टकराने से। पहले ऐसी खबर थी कि स्टीमर पुल से जा टकराया। लेकिन पटना के डीएम ने कहा कि स्टीमर की टक्कर पुल से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संभवतः मोटर में कुछ फंस जाने की वजह से ऐसा हुआ होगा। उन्होंने बताया कि सीएम के स्टीमर के साथ ही दूसरा स्टीमर भी चल रहा था। स्टीमर बंद होने के बाद सभी लोगों को दूसरे में शिफ्ट किया गया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण के लिए आगे गए। डीएम ने बताया कि पटना के गांधी घाट के पास हुई यह घटना हुई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे। झटके की वजह से उनका संतुलन बिगड़ा लेकिन कोई चोट नहीं लगी।
ये भी पढ़ें- ‘पीएम मोदी डुप्लीकेट OBC और बहुरुपिया’, JDU अध्यक्ष के बयान से मचा सियासी घमासान