अमेरिका में अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा फाइजर-मॉडर्ना का कोरोना टीका

अमेरिका में अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा फाइजर-मॉडर्ना का कोरोना टीका

वाशिंगटन। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार से तेज होती नजर आ रही है। अब अमेरिका ने इसकी रोकथाम के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फाइजर-मॉडर्ना की वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी गई है।अगले सप्ताह से बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। …

वाशिंगटन। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार से तेज होती नजर आ रही है। अब अमेरिका ने इसकी रोकथाम के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फाइजर-मॉडर्ना की वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी गई है।अगले सप्ताह से बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

खाद्य और औषधि प्रशासनकी सिफारिश के पहले इसकी सलाहकार समिति ने मॉडर्ना और फाइजर की खुराक दिए जाने की अनुमति दी थी। अमेरिका में वयस्कों के लिए कोविड के टीके उपलब्ध होने के करीब डेढ़ वर्ष बाद पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की अनुमति दी गई। देश में पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के अनुमानित तौर पर 1.8 करोड़ बच्चे हैं।

एफडीए ने स्कूली बच्चों और किशोरों के लिए भी मॉडर्ना के टीके को अनुमति दे दी है। इन बच्चों के लिए पहले केवल फाइजर के टीके को अनुमति दी गई है। पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए टीके को लेकर एफडीए की सिफारिश के बाद अब केवल रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की अनुमति की जरूरत होगी। जो बाइडन प्रशासन पिछले कई सप्ताह से बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण  शुरू करने की तैयारी में जुटा है। राज्यों से भी टीके की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं। मंजूरी मिल जाने पर टीकाकरण सोमवार या मंगलवार से शुरू होने की संभावना है।

वैसे इस समय अमेरिका के अलावा भारत में भी टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया जा रहा है। हाल ही में सरकार को सुझाव दिया गया है कि बूस्टर डोज के अंतराल को 9 महीने से कम कर 6 महीने कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें : चिली में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज, न्यूजीलैंड में सामने आए कोविड-19 के 4,404 नए केस

ताजा समाचार