छत्तीसगढ़: धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

छत्तीसगढ़: धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की एक विशेष अदालत ने दुष्कर्म व धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा सुनायी है। अभियोजन के अनुसार आरोपी पीताबंर यादव ने एक युवती को प्रलोभन देकर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये लिया और साथ ही …

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की एक विशेष अदालत ने दुष्कर्म व धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा सुनायी है। अभियोजन के अनुसार आरोपी पीताबंर यादव ने एक युवती को प्रलोभन देकर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये लिया और साथ ही दुष्कर्म किया।

इस मामले में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र कुमार जैन ने आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर कल यह सजा सुनायी है।

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाले मामले में बढ़ सकती है तेजस्वी यादव की मुसीबत, जाना पड़ सकता है जेल!