बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- सरकारी फैशन बन चुका है NSA

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- सरकारी फैशन बन चुका है NSA

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को यूपी में कानून-व्यवस्था (Law & order) की स्थिति को सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राज्य में वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बात-बात पर राज्य में एनएसए (NSA) जैसी गंभीर धाराएं लगा दी जाती हैं। लोगों को गिरफ्तार किया जाता है और उनके परिवारों …

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को यूपी में कानून-व्यवस्था (Law & order) की स्थिति को सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राज्य में वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बात-बात पर राज्य में एनएसए (NSA) जैसी गंभीर धाराएं लगा दी जाती हैं। लोगों को गिरफ्तार किया जाता है और उनके परिवारों के उत्पीड़न का नया सरकारी तरीका बन गया है।

बसपा प्रमुख ने ट्विटर पर किए गए ट्वीट में लिखा, “बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराएं लगाना सरकारी फैशन बन गया है। ताकि अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी विपलताओं पर पर्दा डाला जा सके। यह घोर अनुचित है। मामूली बात पर और गैर-जरूरी होने के बावजूद भी लोगों को गिरफ्तारी कर लिया जाता है। गलत सरकारी नीतियों से पूरे प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है। जबकि सत्ताधारी पार्टी से अपने आपको जोड़ने वाले अपराधिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसे में अपराध नियंत्रण और कानून का राज कैसे संभव हैं।”

महंगाई, बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

उन्होंने लिखा, “इसके अलावा अंधाधुंध गिरफ्तारी और लगभग असंभव होती जा रही जमानत का यह रोग इतने गंभीर और चिन्ताजनक स्तर पर पहुंच चुका है कि इसके प्रति स्वंय देश के प्रधान न्यायाधीश ने चितिंत होकर देश को आगाह करना पड़ा है। इसलिए यूपी सहित देश की सभी सरकारें जितनी जल्दी अपनी कार्य प्रणाली में जरूरी सुधार ले आएं, देश और जनहित के लिए उतना ही बेहतर होगा।”

पढ़ें-राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बोले- मैं राजपक्षे परिवार का नहीं, जनता का मित्र हूं

ताजा समाचार

केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है
Chandu Champion Trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए अभिनेता
दिल्ली: AAP का प्रदर्शन आज, BJP मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा...ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़
चौथी बार संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल, जानिए क्या बोले?
Amethi Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के मतदान में स्मृति और केएल शर्मा को देनी होगी अग्नि परीक्षा