ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, कहा- सबसे अच्छी जॉब छोड़ने का दुख

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, कहा- सबसे अच्छी जॉब छोड़ने का दुख

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई दिनों से उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया था।बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत यहां तक बढ़ गई थी कि दो दिन के …

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई दिनों से उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया था।बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत यहां तक बढ़ गई थी कि दो दिन के अंदर 50 मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए थे। उनके खिलाफ 41 मंत्रियों ने बगावत कर दी थी। ये पूरा विवाद क्रिस पिंचर की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है। इसी साल फरवरी में जॉनसन ने क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया था।

पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बोरिस जॉनसन ने  कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने का दुख है। जॉनसन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा  कि मैं चाहता हूं कि आप यह जानें कि दुनिया में सबसे अच्छी नौकरी को छोड़ कर मैं कितना दुखी हूं।

इससे पहले बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए बृहस्पतिवार को सहमत हो गए, जिसके साथ देश में एक अभूतपूर्व राजनीतिक संकट का अंत हो गया। अब पार्टी के नये नेता का चुनाव होगा, जो नये प्रधानमंत्री होंगे।

ये भी पढ़ें:- बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल से एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा