भाजपा वो पार्टी नहीं जहां आगे बढ़ने के लिये एक ‘खास’ परिवार में जन्म लेना पड़े: जेपी नड्डा

भाजपा वो पार्टी नहीं जहां आगे बढ़ने के लिये एक ‘खास’ परिवार में जन्म लेना पड़े: जेपी नड्डा

कानपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के परिवारवाद पर प्रहार करते हुये कहा है कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है, जहां किसी कार्यकर्ता को संगठन में आगे बढ़ने के लिये किसी खास परिवार में जन्म लेना पड़े। नड्डा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन कानपुर में पार्टी …

कानपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के परिवारवाद पर प्रहार करते हुये कहा है कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है, जहां किसी कार्यकर्ता को संगठन में आगे बढ़ने के लिये किसी खास परिवार में जन्म लेना पड़े। नड्डा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन कानपुर में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुये कहा, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां सामने बैठा हुआ कार्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है।

ये कांग्रेस पार्टी नहीं है, जहांपर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़ता है। इससे पहले नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे लखनऊ से विशेष विमान से यहां स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचे। लगभग 15 मिनट तक गुरुद्वारे में रुकने के दौरान उन्हें सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा में अपने संक्षिप्त संबोधन में नड्डा ने सिख समुदाय के हित में मोदी सरकार कि ओर से किये गये कामों का जिक्र करते हुये कहा कि पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने और अफगानिस्तान से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब भारत वापस लाने सहित तमाम ऐतिहासिक काम किये। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद नड्डा ने साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय और पार्टी के नौ अन्य जिलों के कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, “भगवान ने जिस विचारधारा के साथ मुझे जोड़ा था, वहीं रास्ता सही निकला।

पढ़ें: वन उपवन की परंपरा को साकार कर रही है योगी सरकार : श्रीकांत शर्मा

आज हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं- पथ के पथिक को रुकना नहीं, हमेशा चलते रहना है। पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए व्यक्ति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि है। जब कोरोना में पूरी दुनिया परेशान थी। लोग जान बचाने की कोशिश में लगे थे, तब भाजपा का कार्यकर्ता जान की परवाह किए बगैर मानवता की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा था।

उन्होंने सेवाभाव से जनता की सेवा में लगी भाजपा की जीत आगामी विधानसभा चुनाव में सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं से सेवाभाव से जुटने का आह्वान किया। इसके बाद दोपहर लगभग एक बजे वह निराला नगर रेलवे मैदान में पार्टी के कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया। कानपुर में लगभग चार घंटे के प्रवास के बाद नड्डा दिल्ली रवाना होंगे।