नमो किसान पंचायतः ई-बाइक लॉन्च, नड्डा बोले- PM मोदी के अलावा किसानों के बारे किसी ने नहीं सोचा

गांधीनगर (गुजरात)। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गांधीनगर में नभोई के पटेल फार्म में नमो किसान पंचायतः ई-बाइक का शुभारंभ किया। नड्डा ने कहा कि एक शताब्दी पहले जब त्रासदी आई थी तो बीमारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मरे थे। कोरोना महामारी शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब …

गांधीनगर (गुजरात)। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गांधीनगर में नभोई के पटेल फार्म में नमो किसान पंचायतः ई-बाइक का शुभारंभ किया। नड्डा ने कहा कि एक शताब्दी पहले जब त्रासदी आई थी तो बीमारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मरे थे। कोरोना महामारी शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना चलाकर 80 करोड़ जनता को पांच किलो गेहूं, पांच किलो चावल और दाल देकर गरीब जनता को मजबूत करने का काम किया। किसानों के बारे किसी ने नहीं सोचा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए पहुंचाने का काम किया।

नड्डा ने कहा कि मैं बोलना चाहता हूं कि सभी लोगों ने किसानों का योजनाबद्ध तरीके से नाम तो उपयोग किया लेकिन किसानों के लिए धरती पर कुछ नहीं किया। अगर किसानों के लिए धरती पर किसी ने आज़ाद भारत में किया है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

 

ये भी पढ़ें : Video: कश्मीर के स्कूल में ‘रघुपति राघव राजाराम’, महबूबा बोलीं- सरकार चला रही हिंदुत्व का एजेंडा