बिजनौर: मुठभेड़ के बाद चोरी की कार के साथ दो दबोचे
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश दबोच लिए। उनके पास से चोरी की सेंट्रो कार बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार राय ने बताया कि उनको सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की कार के साथ मौजूद हैं। जिस …
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश दबोच लिए। उनके पास से चोरी की सेंट्रो कार बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार राय ने बताया कि उनको सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की कार के साथ मौजूद हैं। जिस पर पुलिस ने नहटौर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब संबंधित कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड तेज कर दी। आरोप है कि पुलिस ने जब पीछा किया तो कार सवार लोगों ने फायर कर दिया।
किसी तरह घेराबंदी करके पुलिस ने कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा मिला। पूछताछ में उन्होंने कार चोरी होने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिखेड़ा के ग्राम बिहारी निवासी नबाब उर्फ भूरे और नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंडरपुर निवासी नौशाद उर्फ राशिद हैं। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- कानपुर: अरे यार आग नीचे लगी है ऊपर थोड़ी न, हल्के में लेना पड़ जाता भारी, जानिये क्या है मामला