बिजनौर: मनदीप कौर का शव भारत में लाने की मांग, कई दिन बाद नेताओं ने ली परिजनों की सुध

बिजनौर: मनदीप कौर का शव भारत में लाने की मांग, कई दिन बाद नेताओं ने ली परिजनों की सुध

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। दो अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में पति की प्रताड़ना से तंग आकर मनदीप कौर ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मनदीप के पिता जसपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को घर पहुंचे सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। दो अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में पति की प्रताड़ना से तंग आकर मनदीप कौर ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मनदीप के पिता जसपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को घर पहुंचे सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने परिजनों का हालचाल जाना। इस दौरान परिजनों ने मनदीप का शव भारत लाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत वीरूवाला के गांव बड़ा ताहरपुर निवासी जसपाल की पुत्री मनदीप कौर की शादी 2015 में बडिया निवासी रणजोध वीर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों ने न्यूयार्क चले गए थे। जहां पर शराब के नशे में पति आए दिन पत्नी मनदीप को प्रताड़ित करता था। पति की यातनाओं से तंग आकर मनदीप कौर ने वीडियो वायरल करके आत्महत्या कर ली थी।

मामला विदेश से जुड़ा होने के कारण कई दिन से परिजनों का संपर्क टूटा हुआ है। परिजन अब भारत सरकार से मनदीप कौर का शव और बच्चों को दिलाने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मीडिया की ओर से मामला उठाए जाने पर नेताओं ने भी घर पहुंच कर परिजनों का हालचाल जाना जिसमें भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी घर पर पहुंच कर मदद का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:- हरदोई : मंत्री नितिन अग्रवाल ने सरकारी स्कूलों को दी 25 लाख की सौगात, जुटाई जाएंगी यह सुविधाएं