बिजनौर: आंगनबाड़ी केन्द्रों पर परखी गई बच्चों की सेहत

बिजनौर: आंगनबाड़ी केन्द्रों पर परखी गई बच्चों की सेहत

बिजनौर। जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने, पोषण की महत्ता के बारे में जागरूक करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गयी‌। 3173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई प्रतियोगिता में बच्चों को …

बिजनौर। जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने, पोषण की महत्ता के बारे में जागरूक करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गयी‌। 3173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई प्रतियोगिता में बच्चों को उनके अभिभावक लेकर पहुंचे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र के अनुसार प्रतियोगिता में बच्चों की मासिक वृद्धि, उसकी साफ-सफाई, पोषण श्रेणी (ऊंचाई/लम्बाई के सापेक्ष वजन), आहार की स्थिति, आयु आधारित टीकाकरण एवं डीवार्मिंग कुल 6 मानकों के आधार पर स्वस्थ बालक एवं बालिकाओं की पहचान की गयी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर तीन स्वस्थ बालक-बालिकाओं की पहचान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चिन्हित किए गए स्वस्थ्य बालक-बालिकाओं को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। पुरस्कार के रूप में बालक एवं बालिकाओं को इनकी रैकिंग के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र ,स्थानीय स्तर पर खिलौने वितरित किए जायेंगे।

प्रतियोगिता में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों, ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत के सदस्यों द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों, ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत के सदस्यों को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। प्रतियोगिता में पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। नागेन्द्र मिश्र के अनुसार प्रतियोगिता के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से वजन, लम्बाई, ऊंचाई लिए गए बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी जैसे वजन, लंबाई एवं उंचाई की फीडिंग पोषण ट्रैकर ऐप पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बरेली: चादरपोशी का सिलसिला जारी, सोनिया गांधी की चादर दरगाह आला हजरत पर हुई पेश