बिहार: NDA के तीन सांसद थाम सकते हैं जेडीयू का दामन
पटना। बिहार में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार में एनडीए को एक और बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार एनडीए के तीन सांसद नीतीश-तेजस्वी का दामन थाम सकते हैं। अभी हाल ही में जेडी (यू) ने बीजेपी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर …
पटना। बिहार में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार में एनडीए को एक और बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार एनडीए के तीन सांसद नीतीश-तेजस्वी का दामन थाम सकते हैं। अभी हाल ही में जेडी (यू) ने बीजेपी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नई महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ है।
बता दें कि नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठ गए हैं। वहीं लालू के लाल तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम का पद मिला।
RLJP के तीन सांसद जाएंगे जेडीयू?
रिपोर्टस के मुताबिक RLJP नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी आ रही है कि आरएलजेपी के तीन सांसद महागठबंधन में जाने की तैयारी कर चुके हैं। आरएलजेपी के पास 5 सांसद हैं, यानी अगर तीन सांसद जेडीयू में शामिल हो जाते हैं तो उसके पास दो लोकसभा सांसद बचेंगे। आरएलजेपी से खुद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनके पुत्र प्रिंस राज सांसद हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवा मामला आया सामने, 22 साल की अफ्रीकी युवती एलएनजेपी में एडमिट