नार्को टेरर पर बड़ा एक्शन: पकड़ी गई 1200 करोड़ की ड्रग्स, दो अफगानी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को टेरर पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश कर 2 अफगानिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सिंडिकेट नार्को टेररिज्म से जुड़ा जो कि ड्रग्स बेचकर उसके पैसे का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में कर सकता था। …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को टेरर पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश कर 2 अफगानिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सिंडिकेट नार्को टेररिज्म से जुड़ा जो कि ड्रग्स बेचकर उसके पैसे का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में कर सकता था।

पुलिस के स्पेशल सीपी का कहना है कि दोनों अफगानियों की निशानदेही पर 312.5 किलो मैथाफेटामाईन और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन जब्त की। इन ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय  बाजार में करीब 1200 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों अफगानी नागरिक भारत में शरणार्थी के तौर पर रहे रहे और यह अपनी वीजा दो बार बढ़वा चुके थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन पर निगरानी रख रही थी। इसी बीच पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कालिंदी कुज के पास कार को इंटरसेप्ट कर अफगानी नागरिक मुस्तफा और रहीम उल्लाह को गिरफ्तार किया,। रहीम और मुस्तफा से पुलिस ने पूछताछ कर यूपी के नोएडा और लखनऊ से मैथाफेटामाईन और हेरोइन की बाकी खेप बरामद की।

ये भी पढ़ें- देश की पहली नेजल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, जानिए क्या है खासियत

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: देवरिया में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, अज्ञात पर रिपोर्ट
Chitrakoot: फेक आईडी बनाने वालों पर FIR दर्ज, सांसद प्रतिनिधि ने भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने का लगाया आरोप
कासगंज: पालिकाध्यक्ष और सभासदों में बढ़ती ही जा रही रार, विकास और आय-व्यय का मांगा ब्योरा
रामपुर: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और पूजा का उजड़ गया सुहाग, अज्ञात वाहन की टक्कर से टेलर की मौत
हल्द्वानी: घट रहा गौला बैराज का जलस्तर, बारिश पर टिकी उम्मीद
लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह, यहां के काम का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को देता हूं, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां