Bhelpuri: कुछ चटपटा खाने का है मन, तो झटपट तैयार करें स्वादिष्ट भेल पुरी

Bhelpuri: कुछ चटपटा खाने का है मन, तो झटपट तैयार करें स्वादिष्ट भेल पुरी

आप का अगर कुछ चटपटा खाने का मन हो और घर में कुछ भी चटपटा न हो तो आप 5 मिनट में भेल पुरी बना कर खा सकते है। इस 5 मिनट की स्वादिष्ट रेसिपी को आप कभी भी बना सकते हैं। इसे तैयार करने में आपको सिर्फ अपने 5 मिनट ही देने होंगे। तो …

आप का अगर कुछ चटपटा खाने का मन हो और घर में कुछ भी चटपटा न हो तो आप 5 मिनट में भेल पुरी बना कर खा सकते है। इस 5 मिनट की स्वादिष्ट रेसिपी को आप कभी भी बना सकते हैं। इसे तैयार करने में आपको सिर्फ अपने 5 मिनट ही देने होंगे। तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट भेल पुरी बनने की रेसिपी।

Bhelpuri Recipe

बनने की सामग्री

• मुरमुरा – 1 कप
• सेव – 1 कप
• भुनी हुई मूंगफली – 1/2 मुट्ठी
• उबले आलू – 1 कप
• प्याज – 1/2 कप
• टमाटर – 1/2 कप
• धनिया पत्ती – 1/2 कप
• हरी मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
• चम्मच चाट मसाला – 1/2 छोटा
• हरी चटनी – 3 बड़े चम्मच
• इमली की चटनी- 2 बड़े चम्मच

Bhelpuri बनाने की विधि

• सबसे पहले आप उबले आलू को काफी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद फिर आप इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया अच्छे से बारीक काटकर भेल पुरी डाल दें।
• अब आप एक बाउल या एक कटोरी लें और उसमे कटी हुई सारी सब्जियों को मिक्स कर लें।
• अब इसके बाद आप बाउल में मुरमुरे डालें और उसे बहुत ही अच्छी तरह से मिक्स करे।
• अब इसमें आप चाट मसाला, हरी चटनी और इमली की चटनी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।
• लीजिए अब आपकी भेल पुरी तैयार है। आप अब इस स्वादिष्ट भेल पुरी का मजा ले सकते हैं।

पढ़ें-सावन के व्रत में ऐसे बनाएं करी पत्ता वाला आलू फ्राई, खाकर लेंगे चटखारे