1983 विश्व कप जीतकर आई टीम इंडिया के लिए BCCI के पास नहीं थे पैसे, लता मंगेशकर ने फ्री में किया था कॉन्सर्ट

1983 विश्व कप जीतकर आई टीम इंडिया के लिए BCCI के पास नहीं थे पैसे, लता मंगेशकर ने फ्री में किया था कॉन्सर्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है। रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के भारतीय क्रिकेट में दिए गए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। क्योंकि लता का भारतीय क्रिकेट से …

नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है। रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के भारतीय क्रिकेट में दिए गए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। क्योंकि लता का भारतीय क्रिकेट से बहुत ही गहरा नाता था। वह क्रिकेट को काफी पसंद करती थीं।

Image

बता दें कि 1983 में जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप जीता तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास खिलाड़ियों को देने के लिये पैसे नहीं थे। तब लता मंगेशकर ने टीम इंडिया के लिए मुफ्त में एक कॉन्सर्ट किया था। यह कन्सर्ट काफी हिट रहा और इससे 20 लाख रुपये की कमाई हुई। बाद में भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपये दिए गए। दरअसल,  बोर्ड के अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने इस मुश्किल के हल के लिए लता मंगेशकर से मदद मांगी थी।

कई साल बाद लता मंगेशकर ने कहा था, ‘मैंने लॉर्ड्स पर फाइनल देखा था। मुझे यकीन नहीं हुआ कि हम वर्ल्ड कप जीत गए हैं। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर। स्वाभाविक रूप से एक भारतीय होने के नाते, मैं टीम की इस उपलब्धि पर बहुत खुश थी।

When Lata Mangeshkar helped raise ₹20 lakh for the 1983 World Cup-winning Indian cricket team

उन्होंने कहा कि ट्रॉफी जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे लंदन में भारतीय टीम के साथ डिनर पर आने का न्योता दिया। मैं वहां थोड़ी देर के लिए गई और टीम को बधाई दी। कॉन्सर्ट चार घंटे का था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर गीत गाया था। खास तौर पर मेरे भाई ह्रदयनाथ का कम्पोज किया हुआ। मेरे साथ सुनील गावस्कर और कपिल देव ने भी गाना गया।’

जब भारतीय टीम की जीत के लिये लताजी ने रखा था व्रत
नई दिल्ली। क्रिकेट को लेकर लता मंगेशकर की दीवानगी जगजाहिर है और विश्वकप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिये उन्होने निर्जल व्रत रखा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था ,”मैंने पूरा मैच देखा और मैं काफी तनाव में थी।” उन्होंने कहा था ,” जब भारतीय टीम खेलती है तो मेरे घर में सभी का कुछ न कुछ टोटका होता है। मैंने , मीना और उषा ने सेमीफाइनल के दौरान कुछ खाया पिया नहीं। मैं लगातार भारत की जीत के लिये प्रार्थना कर रही थी और भारत की जीत के बाद ही हमने अन्न जल ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को वह अपना बेटा मानती थी और वह भी उन्हें मां सरस्वती कहते थे। यह संयोग की है कि सरस्वती पूजा के अगले दिन ही भारत की सरस्वती का देवलोकगमन हुआ।

 

ये भी पढ़ें…

स्वर कोकिला के निधन से सदमे में आया पूरा मनोरंजन जगत, अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि…

Lata Mangeshkar Passes Away: 92 साल की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का हुआ निधन, 29 दिन से अस्पताल में थीं भर्ती…

ICC Under-19 World Cup : भारत रिकॉर्ड 5वीं बार बना वर्ल्ड चैम्पियन, तस्वीरों पर एक नजर

 

ताजा समाचार

Pilibhit encounter पर सपा ने उठाया सवाल, कहा- एनकाउंटर में पुलिस भी घायल होती है
कक्षा 5 और 8 के छात्रों को भी किया जाएगा फेल, नेक्स्ट क्लास में नहीं होंगे प्रमोट, जाने क्या कहता है नया नियम 
चेतेश्वर पुजारा ने कहा-भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं, जल्द करना होगा सुधार
हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले
मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
Bareilly: तो इस फर्म के जरिए हुई थी नियुक्ती, टाइपिंग आती नहीं, फिर भी कर रहे नगर निगम में नौकरी