बरेली: सनी ठाकुर के सटोरिया निकलने पर युवा इकाई भंग, जिलाध्यक्ष का इस्तीफा

बरेली: सनी ठाकुर के सटोरिया निकलने पर युवा इकाई भंग, जिलाध्यक्ष का इस्तीफा

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष के पद पर सटोरिए की छवि वाले प्रशांत प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर की ताजपोशी की खबरें जब अखबारों की सुर्खियां बनीं तो पदाधिकारियों में खलबली मच गई। व्यापारी इसके विरोध में खुलकर सामने नहीं आए लेकिन युवा जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की सिफारिश …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष के पद पर सटोरिए की छवि वाले प्रशांत प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर की ताजपोशी की खबरें जब अखबारों की सुर्खियां बनीं तो पदाधिकारियों में खलबली मच गई। व्यापारी इसके विरोध में खुलकर सामने नहीं आए लेकिन युवा जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की सिफारिश की गई। आनन-फानन में बुधवार को युवा इकाई को भंग कर दिया गया। इसके साथ शहर में किरकिरी होने पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया।

सटोरिए में जेल गए सनी ठाकुर को युवा विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने के बाद व्यापारियों में ऐसी खलबली मची है कि व्यापार मंडल बनने से पहले ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने संगठन की शुरुआती गतिविधि देखकर व्यापार मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफे देने का कारण बताया है।

संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी का त्यागपत्र आने के बाद अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने संगठन की युवा विंग को भंग करने की घोषणा कर दी। जबकि दो दिन पूर्व संगठन की युवा विंग के गठन की घोषणा बड़े ही भव्य कार्यक्रम में की गई थी। जिसमें प्रशांत प्रताप सिंह को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था।

प्रशांत प्रेमनगर में सट्टा खिलवाने का आरोपी है। पुलिस ने उसके घर से 26 लाख रुपये बरामद किये थे। इसके बाद वह फरार हो गया था। बाद में उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। यह घटनाक्रम बुधवार के सिटी संस्करण में अमृत विचार ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गोपेश अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने की बात मीडिया को स्वयं बताई।

यह भी पढ़ें- बरेली: 16 साल से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

भीषण गर्मी के बीच लखनऊ में वोट देने आये बुजुर्गों का हौसला देख हो जायेंगे आप हैरान, उम्र में कोई 90 तो कोई है 100 साल का, युवाओ को दिया ये संदेश 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज