बरेली: वन विभाग की मिली भगत से काट दिए गए पेड़

बरेली: वन विभाग की मिली भगत से काट दिए गए पेड़

अमृत विचार, बरेली/फरीदपुर। एक तरफ पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी ठेकेदार क्षेत्र में आए दिन बेशकीमती हरे भरे पेड़ों का कटान कर हरियाली को नष्ट कर रहे हैं। ठेकेदारों ने ग्राम हरेली और अठान में नीम, अर्जुन, सेमल के बेशकीमती पेड़ …

अमृत विचार, बरेली/फरीदपुर। एक तरफ पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी ठेकेदार क्षेत्र में आए दिन बेशकीमती हरे भरे पेड़ों का कटान कर हरियाली को नष्ट कर रहे हैं। ठेकेदारों ने ग्राम हरेली और अठान में नीम, अर्जुन, सेमल के बेशकीमती पेड़ रात में काट कर साफ कर दिए।

हरेली में दो बड़े नीम के हरे भरे-पेड़ रात में काटकर गायब कर दिए गए। ग्राम अठान में अर्जुन व सेमल का एक-एक पेड़ रात में काटकर सफाया कर दिया गया, जबकि नीम, सेमल, अर्जुन, आम ,जामुन, जैसे फलदार वृक्षों को काटे जाने की अनुमति नहीं है। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरे मामले में फरीदपुर रेंजर मनोज कांडपाल ने बताया कि अठान में जो पेड़ काटे गए हैं वो छूट प्रजाति के हैं। काटे गए पेड़ों में यूकेलिप्टिस और पापुलर के हैं। वहीं हरेली गांव में उन्होंने में स्थान को वह चिन्हित नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब आधार कार्ड में संशोधन के लिए नहीं छूटेंगे लोगों के पसीने