बरेली: परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट से मिनी बाइपास तक बंद रहेगा यातायात

बरेली: परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट से मिनी बाइपास तक बंद रहेगा यातायात

बरेली,अमृत विचार। मतगणना के चलते परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट से मिनी बाईपास तक यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस की सुबह 5 बजे से लेकर मतदान पूर्ण होने तक ड्यूटियां लगा दी गई हैं। यदि इस दौरान कोई जबरन इस सड़क पर आने का प्रयास करता है तो उसके वाहन को सीज कर दिया जाएगा। …

बरेली,अमृत विचार। मतगणना के चलते परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट से मिनी बाईपास तक यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस की सुबह 5 बजे से लेकर मतदान पूर्ण होने तक ड्यूटियां लगा दी गई हैं। यदि इस दौरान कोई जबरन इस सड़क पर आने का प्रयास करता है तो उसके वाहन को सीज कर दिया जाएगा। वहीं आपातकालीन सेवाओं के लिए यह मार्ग दिन भर खुला रहेगा।

एंबुलेंस, फायर सर्विस व पुलिस के वाहनों के आने जाने पर कोई रोक नहीं होगी। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए जगह-जगह चौराहों पर संबंधित थानों की पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि अव्यवस्था न फैले। निर्धारित रास्तों से ही वाहन निकाले जाएंगे। इसके लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। मुख्य चौराहों पर पुलिस भी तैनात रहेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह ने लोगों से निर्धारित रूट से जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस, फायर कर्मियों और पुलिस के लिए रूट डायवर्जन में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उस इलाके में काम करने वाले लोगों को वहां से आने जाने की छूट रहेगी।

यहां से होकर गुजरेंगे वाहन

1- दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद व रामपुर की तरफ से बरेली पहुंचने वाले सभी वाहन परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट, झुमका तिराहा से विल्वा पुल, इज्जतनगर स्टेशन मार्ग होते हुए शहर में आवाजाही कर सकेंगे। साथ ही बरेली से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद व रामपुर की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरेंगे।
2- शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट होते हुए डेलापीर मार्ग से इज्जतनगर ओवरब्रिज के रास्ते बड़ा बाईपास होते हुए गंतव्य को निकाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्कूल, रविवार को भी चल रहीं कक्षाएं