बरेली: शहर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, कई जगह जाम में फंसे राहगीर

बरेली: शहर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, कई जगह जाम में फंसे राहगीर

बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। राहगीरों को प्रमुख मार्गों पर भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक प्लान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसका प्रमुख कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर चल रही खुदाई बताई जा रही है। वहीं त्योहारी सीजन में इन दोनों लोग …

बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। राहगीरों को प्रमुख मार्गों पर भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक प्लान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इसका प्रमुख कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर चल रही खुदाई बताई जा रही है।

वहीं त्योहारी सीजन में इन दोनों लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में आ रहे हैं। लेकिन वह लोग अपना कीमती समय जाम में फंस कर बिता रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहे चौकी चौराहा, अयूब खान चौराहा, कुतुब खाना और सेटेलाइट पर जाम के कारण हालत बहुत ही खराब हैं। लोग जहां जाम में फंसे हुए हैं। गिनती के ट्रैफिक सिपाही को लगाया गया है। वह भी सड़क किनारे खड़े होकर टाइम पास कर रहे हैं। जिस कारण जनता जाम के झाम से जूझ रही है। रामपुर गार्डन के सामने चल रही खुदाई के कारण वहां की भी स्थिति बहुत ही खराब है।

सड़कों पर धूल फांक रहे राहगीर
शहर में जगह-जगह स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसके लिए खुदाई आदि की गई है। सिटी स्टेशन के सामने रोड को सही करने के लिए बजरी आदि को बिछा दिया गया था। शहर की प्रमुख सड़कों पर धूल के गुब्बार हो रहे हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे जाम में फंसने के बाद धूल फांक रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: थाना प्रभारी ठीक करवाएंगे बुजुर्ग महिला का LED TV, SSP का आदेश